UAE: WHO ने मंकीपॉक्स को हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। जिसके बाद लोग थोड़ा डर गये हैं। अभी कोरोना से उबरे ही कुछ समय हुआ है और अब ये नया वायरस Monkeypox फैल गया है। मंकीपॉक्स जिसे एमपॉक्स वायरस भी कहा जाता है। यह एक ऐसा वायरल इन्फेक्शन है जो एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में आने से फैलता है।
पाकिस्तान में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे तीन यात्री में एमपॉक्स पॉजिटिव पाये गये। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हेल्थ डिपार्टमेंट के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है। जिन पाकिस्तानी नागरिकों में इस वायरस की पुष्टि हुई है वह युनाइटेड अरब अमिरात से लौटे थे।
WHO ने एमपॉक्स को कहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो सालों में दूसरी बार एमपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। इससे पहले कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। दुनिया में तक़रीबन अब तक 110 से अधिक देशों में इसके मरीज़ मिल चुके हैं। बता दें इससे पहले भी पाकिस्तान में पहले भी एमपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है की मरीज़ों के अंदर कौन सा टाइप पाया गया था।
Also Read: UAE-India flights: यूएई से भारत के लिए बेहद सस्ते में मिलेगी Flight टिकट, Etihad ने शुरू किया ऑफ़र
स्वीडन में गुरुवार को आये थे मामले
गुरुवार को स्वीडन में एमपॉक्स वायरस का पहला मामला आया था. हेल्थ और सोशल मामलों के मंत्री जैकब फोर्समेड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें दोपहर में इस बात की पुष्टि हुई है कि स्वीडन में एमपॉक्स के अधिक गंभीर प्रकार का एक मामला है, जिसे क्लेड I कहा जाता है।”
Mpox पॉजिटिव मरीज़ों के संपर्क में आने से भी फैलता है। आम तौर पर इससे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है लेकिन कई बार यह मौत का कारण भी बन सकता है। वायरस से संक्रमित फ्लू जैसे लक्षण और त्वचा पर मवाद भरे घाव दिखाई देते