UAE

मानवता की मिसाल: गाजा के घायल मरीजों को UAE ने दी नई जिंदगी

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

January 1, 2025

UAE: यूएई ने गाजा में मानवीय मदद के तहत अपना 23वां इवैक्यूएशन मिशन पूरा कर लिया है। इस ऑपरेशन में 55 गंभीर रूप से घायल मरीजों और उनके परिवारों सहित कुल 127 लोगों को गाजा से UAE लाया गया। ये रेस्क्यू मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मदद से किया गया। गाजा के करम अबू सलाम क्रॉसिंग से इन मरीजों को इजराइल के रेमन एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया, जहां से इवैक्यूएशन फ्लाइट ने UAE के लिए उड़ान भरी।

मानवीय मदद के बावजूद आलोचना का सामना

UAE को मुस्लिम दुनिया में इजराइल के साथ दोस्ताना संबंधों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, UAE गाजा के लोगों की मदद के लिए लगातार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह पहल गाजा के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए UAE की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

UAE राष्ट्रपति की पहल

यह इवैक्यूएशन मिशन UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अक्टूबर 2023 में शुरू की गई एक बड़ी पहल का हिस्सा है। इस पहल के तहत गाजा से 1,000 बच्चों और 1,000 कैंसर मरीजों का UAE के अस्पतालों में इलाज करवाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 2,254 मरीज और उनके परिवार के सदस्य UAE लाए जा चुके हैं।

गाजा में चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी

गाजा के अस्पताल इजराइली हमलों की वजह से बुरी तरह तबाह हो चुके हैं। यहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते UAE की कोशिशें और भी अहम हो जाती हैं। UAE का ये मिशन गाजा के लोगों के लिए जरूरी मदद पहुंचाने की उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

See also  UAE: यूएई में गंदी वीडियो देखने पर हो सकती है जिंदगी बर्बाद, सजा जानकर उड़ जाएंगे होश

गाजा में अस्पताल खोलने का कदम

UAE ने 2 दिसंबर 2023 को दक्षिणी गाजा में एक फील्ड अस्पताल शुरू किया था, जहां अब तक 50,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके अलावा, फरवरी 2024 में शुरू हुआ अल-अरिश पोर्ट पर स्थित अस्पताल 8,000 से ज्यादा लोगों का इलाज कर चुका है। ये पहल गाजा के लोगों को चिकित्सा सहायता और राहत प्रदान करने की दिशा में UAE के प्रयासों को दर्शाती है।

See also  UAE: नए साल पर रास अल खैमाह में ये सड़कें रहेगी बंद
Image placeholder

Leave a Comment