UAE

UAE: तगड़ा ऑफर! यह एयरलाइन दे रहा बेहद सस्ते में Flight टिकट, क़ीमत सुन मची लूट

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 15, 2024

UAE: संयुक्त अरब अमीरात से यात्रा करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी। अब यूएई के यात्री अब बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर ओमान की सैर कर सकते हैं। दरअसल, ओमान की कम लागत वाली एयरलाइन, सलाम एयर एक निश्चित समय के लिए बेहद सस्ते में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के दौरान यात्री बेहद सस्ते में फ्लाइट टिकट कर हवाई यात्रा का अनन्द ले सकते हैं।

यह ऑफर बहरीन, बगदाद, दुबई, दोहा, दम्मम, फुजैराह, कुवैत और रियाद से ओमान की उड़ानों पर लागू होगा।

Also Read: UAE: यूएई से भारत आये यात्री को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ़्तार, व्यक्ति के पास से मिला 4.21 लाख का सिगरेट

Dh180 में टिकट

यह ‘लो फेयर मेगा सेल’ ऑफर 16 अगस्त यानी कल तक के लिए वैध है। इसमें कोई निम्नलिखित यात्रा अवधि के लिए बुकिंग कर सकता है – 16 सितंबर, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक। रियायती किराये Dh180 से शुरू होंगे और केवल एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। और अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर विजिट करें। बुकिंग भी वहीं से होगी।

See also  UAE: बड़ा हादसा! शारजाह में पलटी गाड़ी, चार घायल
See also  UAE: ब्लू-कॉलर श्रमिकों के हवाई टिकटों पर लगेगा कम किराया, नहीं लगेगा कोई टैक्स
Image placeholder

Leave a Comment