UAE

UAE Fine: यूएई में ये छोटी सी गलती करते ही लगेगा Dh400 का जुर्माना

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 10, 2024

UAE: यूएई में कई नियम बनाये गये हैं जिसका पालन करना सभी के लिए ज़रूरी है। पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। पुलिस ने फिर से एक ऐसे ही नियम के बारे में बताया जिसका पालन न करने पर Dh400 का फाइन भरना पड़ सकता है। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पुलिस ने रिकवरी वाहनों को चेतावनी दी है कि वे खींचे जा रहे वाहनों की नंबर प्लेटों को न ढकें और कहा कि ऐसा करने पर जुर्माने के साथ-साथ ब्लैक प्वाइंट भी लगाया जाता है।

अबू धाबी पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि परिवहन किए गए वाहनों की नंबर प्लेटों को ढंकना प्रतिबंधित है।

प्राधिकरण ने कहा कि संघीय यातायात कानून (Federal Traffic Law) के अनुसार वसूली वाहनों के चालकों पर Dh400 का जुर्माना और चार ब्लैक पॉइंट लगाए जाएंगे।

Also Read: UAE: चमकी क़िस्मत! शारजाह निवासी ने Dubai Duty Free draw में जीते 1 मिलियन डॉलर की तगड़ी रक़म

Overstayed in UAE: Expire Visa पर कैसे जायें UAE से बाहर? अभी इन सात आसान स्टेप में प्राप्त करें Exit Permit

 

See also  UAE में बाइक चलाने से पहले जान लें ये ज़रूरी नियम वरना झेलनी पड़ेगी दिक्कत
See also  Breaking: नेशनल डे ऑफर में DU यूजर्स को फ्री में मिलेंगे 53 जीबी डेटा, जल्दी उठाये फ़ायदा
Image placeholder

Leave a Comment