Dubai

Dubai: दुबई से आये यात्री की हरकतों पर हुआ शक, बैगेज की हुई तलाशी, निकला कुछ ऐसा, खुली रह गईं सबकी आंखें

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

July 30, 2024

Dubai: दुनियाभर में सबसे शुद्ध और सबसे सस्ता सोना यूएई में मिलता है। ऐसे में जो लोग दुबई में रहते हैं या दुबई में घूमने आते तो वापस जाते यहाँ से सोना ख़रीदकर ज़रूर लेकर जाते हैं। लेकिन यूएई से बाहर सोना लेकर जाने की एक लिमिट है। उससे से अधिक सोना लेकर जाने पर टैक्स भरना पड़ता है साथ ही उसकी जानकारी भी देनी पड़ती है। ऐसे में कई लोग लालच में ग़लत तरीक़े से सोना तस्करी की कोशिश करते हैं। सोना तस्कर इसके लिए अजीबो-ग़रीब आइडियाज़ लगाते रहते हैं। तस्कर ऐसी-ऐसी जगह सोना छुपाकर लाते हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकते हैं।

Also Read: Overstayed in UAE: Expire Visa पर कैसे जायें UAE से बाहर? अभी इन सात आसान स्टेप में प्राप्त करें Exit Permit

चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री को किया गिरफ़्तार

हाल ही में फिरसे भारत में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आने वाले यात्री के पास से एक बड़ा जखीरा जब्त किया। कस्टम अधिकारियों ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसके अनुसार यात्री का नाम विकनेश्वरन राजा है। अधिकारियों ने कहा यात्री की हरकतें एयरपोर्ट पर संदेहजनक थी। जिससे उनको यात्री पर शक हुआ और अधिकारियों ने उसे रोक लिया।

Also Read: अगर UAE में खो जाए Passport या कोई छीन लें तो घबराएँ नहीं, तुरंत करें ये काम

कॉफी मेकर में मिला सोना

जब अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की, तो उन्हें कॉफी मेकर मिला। जिसके अंदर लगभग 3.99 किलोग्राम सोना मिला। यात्री से जब इसके बारे में पूछा गया तो वहाँ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया।

See also  UAE: बिग टिकट ड्रा में अमीराती ने जीती रेंज रोवर, अपनी बेटी को देंगे गिफ्ट

अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सोना जब्त कर लिया। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

See also  UAE: नए साल पर रास अल खैमाह में ये सड़कें रहेगी बंद
Image placeholder

Leave a Comment