UAE

UAE: नौकरी के लिए गए दुबई, एयरपोर्ट से वापस लौटाया, जानें बड़ी वजह

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

February 7, 2025

UAE: अगर आप विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ठगी से बचना बेहद जरूरी है। आजकल विदेश यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसी के साथ फर्जी एजेंटों द्वारा ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। ये जालसाज नकली वीजा और पासपोर्ट बनाकर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते हैं।

दिल्ली में फर्जी एजेंट गिरफ्तार

ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया, जहां पुलिस ने दो फर्जी ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने पोलैंड जाने के इच्छुक दो लोगों को नकली वीजा थमा दिया था। खबरों के मुताबिक, ये दोनों यात्री दुबई के रास्ते पोलैंड जाने वाले थे। इसके लिए उन्होंने एजेंट को मोटी रकम दी थी—हर यात्री से करीब 10 लाख रुपये लिए गए थे।

दुबई एयरपोर्ट पर खुली पोल

जब दोनों यात्री दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो इमिग्रेशन जांच के दौरान उनके ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए। वहां से मामला दिल्ली पुलिस तक पहुंचा और फिर जांच के बाद दोनों आरोपी एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस ठगी में एक प्रिंटिंग प्रेस का भी हाथ था, जहां फर्जी वीजा बनाए जा रहे थे।

ठगी से बचने के लिए क्या करें?

विदेश यात्रा के लिए किसी भी एजेंट से वीजा या पासपोर्ट लेने से पहले उसकी सही से जांच-पड़ताल करें। किसी भी संदिग्ध एजेंट के झांसे में न आएं और हमेशा सरकारी अथॉरिटी से ही वीजा की प्रक्रिया पूरी करें।

See also  UAE: चमकी क़िस्मत! शारजाह निवासी ने Dubai Duty Free draw में जीते 1 मिलियन डॉलर की तगड़ी रक़म
See also  UAE: यूएई में पाकिस्तानी ने भारतीय के साथ किया ऐसा घिनौना काम, जेल और 10 लाख दिरहम का जुर्माना
Image placeholder

Leave a Comment